Source – दैनिक भास्कर
By – भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में साेमवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्र जागृति मंच की ओर से वाहन रैली का आयाेजन किया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता बिल के समर्थन में सड़काे पर उतरे।
रैली में सबसे आगे महिलाएं हाथाें में तिरंगा और केसरिया साड़ी पहने वाहनाें पर चल रही थीं। कई युवाओं ने केसरियां साफे बांधे हुए थे। तिरंगा ओर केसरिया ध्वज लगी तीन खुली जीपाें में संत जन सवार थे। वाहन रैली सांगानेरी गेट से कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर कलेक्टर काे प्रधानमंत्री के नाम अभिनंदन-आभार पत्र साैंपा। इससे पहले स्टेशन चाैराहे पर सभा भी की गई। वाहन रैली सुबह शहीद चाैक सांगानेरी गेट से शुरू हाेकर धानमंडी, बड़ा मंदिर, गुलमंडी, महाराणा टाॅकिज, नेताजी सुभाष मार्केट, गाेल प्याऊ हाेते हुए स्टेशन चाैराहे पहुंची जहां पर अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। वाहन रैली में शामिल लोग नारे लगाते हुए चल रहे थे। पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। वाहन रैली का शहर के व्यापारिक एवं समाजसेवी संगठनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
भारी पुलिस जाब्ता लेकिन अनुशासन ऐसा कि किसी काे टाेकने की भी जरूरत नहीं पड़ी
बड़ी रैली की संभावना काे देखते हुए भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। एएसपी राजेश मीणा, सीओ सीटी भंवर रणधीर सिंह, सीओ सदर रामेश्वर लाल सहित पुलिस जाप्ता एहतियातन रैली के साथ तथा स्टेशन चाैराहे पर तैनात रहा। कलेक्ट्रेट भी पूरी तरह से छावनी बना रहा। रैली के बाद एसपी हरेंद्र महावर सहित सभी पुलिस अधिकारियाें ने शहर का राउंड लिया। कलेक्ट्रेट में एडीएम-सिटी नरेंद्र कुमार जैन, एसडीएम टीना डाबी भी माैजूद रहीं। वाहन रैली में शामिल लाेगाें में ऐसा अनुशासन देखने काे मिला कि पुलिस काे किसी काे टाेकने की जरुरत भी नहीं पड़ी।
सर्व समाज ने सीएए व एनआरसी के पक्ष में ज्ञापन के बाद सभा की। इसमें मौजूद शहरवासी।
COMMENTS