![]()
सर्व समाज ने एनआरसी व सीएए के पक्ष में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। बिल के समर्थन में दोपहर तक बंद रही दुकानें।
Source – दैनिक भास्कर
By – भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा
स्टेशन चाैराहे पर सभा को संबाेधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि देश में नागरिकता संशोधन कानून सभी देशवासियों की सुरक्षा व पूरा लाभ सभी वर्गों को मिले इसलिए लागू किया गया है। इस कानून से देश में अभी रह रहे किसी भी धर्म संप्रदाय के लोगों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। स्टेशन चाैराहे पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर संताें ने मालार्पण किया। महावीर प्रसाद ओझा ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताते हुए कहा कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इससे अभी देश में रह रहे किसी भी वैध नागरिक की नागरिकता प्रभावित नहीं होगी। सभा के बाद समाज प्रमुखों के साथ, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी, संत गोपालदास, मायाराम, कल्याणदास, लाल बाबा, हनुमान दास, बलरामदास आदि की उपस्थिति में राष्ट्र जागृति मंच के संयोजक सुबोध कुमार बाहेती ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम कानून लागू करने के लिए अभिनंदन एवं आभार पत्र दिया। सभा का संचालन हनुमान अग्रवाल ने किया।
सांसद और विधायकाें ने जमीन पर बैठकर सुना संताें काे… स्टेशन चाैराहे पर डाॅ. अंबडेकर की मूर्ति के समक्ष आयाेजित सभा में सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियाें ने संताें काे जमीन पर बैठकर सुना। मंच पर केवल संत ही विराजमान थे। रैली में सांसद सुभाष बहेड़िया, शहर विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गाेपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व जिलाध्यक्ष दामाेदर अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण डाड माैजूद थे।
वाहन रैली काे कई समााजिक संगठनाें ने दिया समर्थन
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि रैली में जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रैली में सांसद सुभाषचंद्र बहेड़िया, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण डाड, महामंत्री राजासाध वैष्णव, राकेश पाठक, जिला मंत्री रामलाल योगी, नंदलाल गुर्जर, कन्हैया लाल स्वर्णकार, महिला मोर्चा की मधु शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष एडवाेकेट उम्मेद सिंह राठाैड़, रेखा पुरी, युवा मोर्चा के अनमोल पाराशर, आजाद शर्मा, सुप्रीम जैन, हरीश सालवी, राकेश ओझा, राजकुमार आंचलिया, कार्यालय मंत्री रमेश मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ गोवर्धन सिंह कटार, मंडल अध्यक्ष अनिल जैन, किशोर सोनी, अनिल जाधोन आदि माैजूद रहे। राष्ट्रीय एकता मंच जिलाध्यक्ष राघव कोठारी ने कानून के पक्ष में केंद्र सरकार का आभार जताया। युवा मोर्चा के पूर्व जिला प्रवक्ता पुनित प्रताप सिंह तंवर ने बताया कानून सही है। श्री मानव कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत के नेतृत्व वाहन रैली में हिस्सा लिया। जिला महामंत्री रतन सिंह राणावत ने बताया कि जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कानावत, अमर सिंह टांक, रवि सिंह गहलोत, देवेंद्र सिंह गहलोत, खुमान सिंह, मोहित राज देवडा, नारायण सिंह, उदय लाल धोबी, सुरेश माली, अनिल जांगिड़, सुरेश वर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय शक्ति संघ ने भी बिल का समर्थन किया। इस दाैरान संघ के रणजीत सिंह रावत, मनाेज खाेईवाल, दामाेदर वैष्णव, राहुल त्रिवेदी आदि माैजूद रहे। श्रीराष्ट्रीय चामुंडा सेना रावणा राजपूत युवा शक्ति कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुए। भैरुसिंह राजावत, देवराजसिंह पंवार, ईश्वरसिंह, अशाेक सिंह, शिव सिंह आदि माैजूद रहे। प्रताप युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बीलिया के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लेकर कानून काे समर्थन दिया।
COMMENTS